Ajinkya Rahane Donates 30 Oxygen Concentrators to aid fight against Covid-19| Oneindia Sports

2021-05-02 300



India's Test vice-captain Ajinkya Rahane on Friday donated 30 Oxygen concentrators to Mission Vayu, for COVID-19 patients in Maharashtra as India battles a severe second wave of the global pandemic. Mahratta Chamber of Commerce thanked Ajinkya Rahane for the donation and announced that they would send these concentrators to the most affected parts of Maharashtra.



महामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और वे सभी कड़े बायो बबल को फॉलो कर रह हैं। इस बीच भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए आक्सिजन की कमी को पूरा करने और महामारी के खिलाफ जंग में मदद को कोलकाता नाइटराइडर्स के पैट कमिंस और कॉमेंटेटर ब्रैट ली आगे आए थे। इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़, अजिंक्य रहाणे का।


#IPL2021 #AjinkyaRahane #Covid19